महुवा के बरीतकी में मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणो ने विधायक राजेन्द्र प्रधान के आश्वासन पर किया मतदान

महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरीतकी में ग्रामीणो ने ग्राम मे सबसे बडी समस्या कचरा डिपो का सामना करने के चलते कई वर्षो से उक्त कचरा डिपो को गाँव से हटाने व अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर अनेको बार प्रदर्शन व करने के बाद भी कचरा डिपो नहीं हटने पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का मतदान का बहिष्कार कर दिया इसी क्रम मे महुवा विधानसभा से भाजपा के विधायक राजेन्द्र प्रधान सुबह ग्रामीणो के बीच पहुँचे व उनसे सभी तरह से समझाईश करते हुये समस्त ग्रामीणो को इस कचरा डिपो की समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने के आश्वासन के बाद वर्षो से किये जा रहे मतदान के बहिष्कार के क्रम को तोडते हुये जोश व उमंग के साथ बढ चढकर मतदान किया इस तरह विधायक राजेन्द्र प्रधान का किया गया यह प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ रहा
- अवधेश अवस्थी






