राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित माचाडी कस्बे में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

Apr 19, 2024 - 22:46
 0
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित माचाडी कस्बे में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

माचाडी (अलवर):-  19 अप्रेल। अलवर लोकसभा 2024 के लिए राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा माचाडी कस्बे के छह मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण 49.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। माचाडी कस्बे के बूथ संख्या 73, 74, 75, 76, 77 व 78 में 6 हजार 429 में से तीन हजार 173 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें दो मतदान होम वोटिंग द्वारा किए गए।सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचना शुरू हुए। दोपहर को मतदान प्रक्रिया धूप के चलते धीमी गति से चलती रही। जिसके चलते बूथों पर मतदाताओं का टोटा दिखाई दिया। दोपहर बाद अचानक मतदाताओं की लाईन लगना शुरू हो गई । इधर दौसा लोकसभा क्षेत्र की थानागाजी विधानसभा  क्षेत्र के लोसल गुजरान के बूथ संख्या 171 पर ईवीएम मशीन 8 बजकर 20 मिनट पर खराब हो गई। जिसके चलते करीब 40 मिनट मतदान बाधित रहा। उसके बाद दूसरी ईवीएम मशीन लगाई गई। इसके अलावा कालवाड के बूथ संख्या 146 पर ईवीएम मशीन करीब 15 मिनट के लिए खराब हो गई। उसके बाद उसे पुनः चालू किया गया। शादी विवाह का सावा होने के कारण मतदान प्रतिशत में भी कमी रही है।शादी विवाह होने के कारण मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई। अलवर लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा 57.11 प्रतिशत किशनगढ़ बास का रहा। ओर सबसे कम राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 48.67 प्रतिशत, बानसूर 40.19 प्रतिशत रहा।

  • प्रदीप शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................