महुवा में श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह एवं विशाल भगवा यात्रा मंगलवार को
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के तहसील रोड स्थित कुबडी वाले श्री हनुमान मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बैंड बाजा के साथ विशाल शोभा यात्रा के साथ भगवा यात्रा निकाली जाएगी
श्री हनुमान मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा बैंड बाजा व जीवंत झांकियां के साथ विशाल भगवा यात्रा निकाली जाएगी
महुवा कस्बे के तहसील रोड स्थित प्राचीन कुबड़ी वाले हनुमान जी के मंदिर पर चल रही रामायण के पूर्ण होने पर पूर्ण आहुति 22 अप्रैल सोमवार प्रातः 10:00 हवन पूजन के होगा वही 23 अप्रैलमंगलवार को प्रातः श्री हनुमान जी महाराज का विशेष आकर्षित सोने का चोला चढ़ाया जाएगा सुबह 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक छप्पन भोग की झांकी सजी रहेगी इसके बाद 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जी के मंदिर से दोपहर 3:00 बजे हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा अनेकों जीवंत झांकियां के साथ बैंड बाजा के साथ भगवा यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा भगवा यात्रा तहसील रोड से प्रारंभ होकर गुर्जर मोहल्ला, पंडित मोहल्ला, पाराशर मोहल्ला, हिंडौन रोड, थाने के सामने, होते हुए सब्जी मंडी ,गणेश चौक ,सराफा बाजार ,झंडे के नीचे ,जैन मंदिर ,होते हुए कुबड़ी वाले हनुमान जी के मंदिर पहुंचेगी जहां रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा हनुमान जी के मंदिर पर रामायण पाठ के साथ विशेष सजावट के साथ तैयारी की जा रही है