ततारपुर पुलिस द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

May 8, 2024 - 07:15
 0
ततारपुर पुलिस द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मुंडावर ( देवराज मीणा )
मुंडावर - ततारपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले गांवो में हुई लूटपाट की घटनाओं के मामलों का खुलासा नहीं होने से खफ़ा ग्राम रायपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मुंडावर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को दिया है।ज्ञापन में ग्रामीणों ने मामलों का खुलासा करवाने की मांग की है।ज्ञापन में बताया कि रायपुर गांव में चोरी व लुट की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।जिसमें दिनांक 25/10/22 को कंवर सिंह पुत्र जगदीश से 8500 रुपए की लुट पाट व दिनांक 31/08/23 को रायपुर के धानसर धाम में 6 लाख रुपए की लुट एवं दिनांक 16/04/23 को राजवीर पुत्र भुराराम से गाड़ी लुट का प्रयास इन सब वारदातों की रिपोर्ट ततारपुर पुलिस थाने में दर्ज हैं। लेकिन पुलिस थाना ततारपुर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिससें ग्रामीणों में भय का माहौल है।इन सभी वारदातों कि ततारपुर थाना पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई। ग्रामीणों द्वारा जानकारी लेने के लिए थाने में जाने के दौरान थाना पुलिस संतुष्ट जवाब नहीं देकर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जाता है।जिससे साफ जाहिर की पुलिस आरोपियों को आश्रय दे रही है।इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।इधर एसडीएम ने भी उनकी मांग व समस्या को ततारपुर थानाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के पास भेजने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर हंसराज, राजवीर,नरेंद्र,राजकुमार व प्रदीप सारण सहित अन्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................