माचाड़ी व राजगढ़ के बीच पहाड़ी घाटियों में पक्षियों के लिए लगाए 51 परिंडे व पशुओं के लिए रखी पानी की बडी ग्यारह कुंडी़या
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर की पंचायत समिति रैणी से पंचायत समिति सदस्य कमलेश मोहरसिंह मीणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर रैणी-राजगढ रोड पर माचाड़ी व राजगढ़ के बीच पहाड की घाटियों में मंगलवार को बेजुबान पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए तथा आवारा पशु , गाय व नीलगाय ओर अन्य जंगली जानवरों के लिए बडी 11 कुंडिया पानी के लिए रखवाई गई है।
मौहर सिंह मीणा ने उन्हें अपने ही टैंकर से निःशुल्क पानी भरने का संकल्प भी लिया है। इनकी टीम द्वारा यह पुनित काम जीव जंतुओं के लिए पानी भरने का यह कार्य पिछले तीन-चार सालों से लगातार किया जा रहा है। पानी की व्यवस्था कंटिन्यू चालू रहती है। अबकी बार और 51 परिंडे लगाए तथा गाय व पशुओं के लिए 11 कुंडी पानी की रखवाई गई।
इस अवसर पर समाजसेवी मोहर सिंह मीणा का सहयोग बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा, प्रिंसिपल धर्मपाल, बृजेश महर, लाला योगी, दुल्ली चंद कोली,सोनू शर्मा सुरेर,नरेश शर्मा गोठ,राधेश्याम पंडित, हंडू मेंबर,सुखलाल शर्मा, सचिन,प्रवीण,जेपी वर्मा,मुनीराम मीणा, पिंटू,अंकुर,आदि ने मौहर सिंह का तन मन से सहयोग प्रदान किया। मोहर सिंह मीणा ने बताया कि मुक- बधिर जीव जंतु किसी से अपनी व्यवस्था के लिए बोल नहीं सकते है और वो बेचारे पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसलिए उन्होने मिडिया के माध्यम से सभी से निवेदन भी किया है कि इन जीव जंतुओं की और सभी आमजन ध्यान देकर धर्म का लाभ ले। मिडिया को यह सारी जानकारी नागपाल शर्मा माचाडी के द्वारा दी गई है।