नौगांव तहसील की महिलाओं ने अपने- अपने घरों पर पंक्षीयों के लिए लगाए पानी के परिन्डे
नौगांवा कस्बे के आप पास के लगभग 10 से 15 गांवों में इब्तिदा संस्था के सहयोग से ग्राम अधिकार सखीयों की ओर से एक मूहिम चलाकर हर घर के बाहर पक्षीयों के लिए पाने के परिन्डे लगाये जा रहे है। इब्तिदा संस्था के क्षेत्रिय समन्वयक मुकेश कुमार राठी ने बताया है कि तापमान की अधिकता को देखते हुए संस्था ने इस वर्ष 5 हजार से अधिक परिन्डे लगवाने का लक्ष्य लिया है क्योकि जब इंसान पीने के पानी के लिए परेशान है ओर पहले की तरह गांवों में कुए या तालाब का पानी देखने को भी नही मिलता तो परिन्दों को पानी कहां से मिलेगा भीषण गर्मी को देखते हुए सस्था ने तय किया की क्यों ना इन पक्षीयों के लिए आगे आया जाय। ग्राम अधिकार सखी व ग्राम अधिकार समिति के सदस्य ग्रामीणों के साथ मिलकर इस मूहिम को आगे बढाने का काम कर रही है। जिसकी शुरूआत रामगढ ब्लॉक से कि गई।
- छगन चेतीवाल