सामाजिक सुधार का लिया संकल्प
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
धोरीमन्ना।उपखंड के पाबूबेरा में आखातीज के दिन गांव की चौपाल पर ग्रामीणों ने मिलकर स्नेहमिलन के दौरान समाज सुधार की चर्चा करके कुरीतियां दूर कर और नशामुक्त समाज बनाने का निर्णय लिया। दुर्गाराम जाणी ने बताया कि कुरीतियों पर अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करने की बजाय शिक्षा पर खर्च करें ताकि आने वाली पीढ़ियाँ शिक्षित और संस्कारवान बन सकें, बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि दो परिवार शिक्षित होंगे। रामलाल चौधरी ने बताया कि बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए पर्यावरण सरंक्षण, पौधारोपण,बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा और चबूतरा निर्माण में युवाओं को आगे आना पड़ेगा। भोमाराम गोदारा ने बताया कि इस दौरान जाणियों की ढाणी एवं गोदारों की ढाणी के सभी मौजिज लोगों ने चर्चा करके निर्णय लिया कि शादी,विवाह और मृत्युभोज में नशे की मनुहार न तो करेंगे और न ही किसी जगह नशे की मांग करेंगे, शोक सभा में पहरावणी और कपड़ों का लेनदेन, दूल्हे द्वारा दाढ़ी रखने,शादी विवाह में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। मृत्युभोज में विभिन्न प्रकार के व्यजंनों की जगह सादा भोजन खिलाया जाएगा। चुन्नीलाल धतरवाल ने नशे से होने वाले सामाजिक और आर्थिक नुकसान से आगाह किया और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान जेठाराम,तेजाराम,देवाराम,रावताराम,शोभाराम,चेतनराम, लिच्छमणाराम,जालाराम, डालूराम,दीपाराम, गंगाराम सहित ग्रामीण एवं युवा मौजूद रहे।