'द बोहराज ग्लोबल स्कूल ने फिर लहराया परिचम सीबीएसई का 10 वी एवं 12वीं का रिजल्ट रहा "शत प्रतिशत', 'अनमोल पुत्री अलका मुकेश ने प्राप्त किये 97.5% अंक

May 16, 2024 - 18:04
 0
'द बोहराज ग्लोबल स्कूल ने फिर लहराया परिचम सीबीएसई का 10 वी एवं 12वीं का रिजल्ट रहा "शत प्रतिशत', 'अनमोल पुत्री अलका मुकेश ने प्राप्त किये 97.5% अंक

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा सीबीएसई की ओर से घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा की छात्रा अनमोल ने 96% अंक अर्जित प्राप्त किए है और दोसा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। सत्र 2023 24 मैं द बौहराज  ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी  वि‌द्यालय महुवामें कुल 63 छात्र-छात्राओं में से 9 ने 90% से अधिक, प्रथमा बोहरा पुत्री विजेता विनय बोहरा सहित 31 बच्चों ने 80% से 90% अंक और 23 बच्चों ने 70% से 80% अंक प्राप्त किए है। विद्यालय का कक्षा दसवी का परिणाम 100% रहा है।

अक्षरा अग्रवाल पुत्री  अन्नत कुमार अग्रवाल निवासी मंडावर ने 95.2%, द्रष्टी अग्रवाल पुत्री  योगेश गुप्ता निवासी बालाहेड़ी ने 93.2 %, लवान्शु पुत्र  संतोष अग्रवाल निवासी मंडावर ने 92.6%, दक्ष गुप्ता पुत्र  मनोज कुमार गुप्ता ने 92.2%, वंशिका जरवल पुत्री  सतीश चन्द ने  91.4%, शाशिकंत सावंत पुत्र   पवन कुमार निवासी महवा ने 91.2%, विदित कुमार जांगिड़ पुत्र  विष्णु दत्त निवासी पीपलखेड़ा ने 91%, पार्थ मंगल पुत्र श्री नवीन कुमार निवासी मंडावर ने 90.4% अंक प्राप्त किए हैं।

इसी प्रकार 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा जिसमें माधवेंद्र पुत्र  राजवीर सिंह 90.2%, तेजस तन्मय पुत्र  योगेंद्र सिंह 88.6 % कला वर्ग में मेहंदीपुर बालाजी से अंशिका गुप्ता पुत्री  पवन कुमार 89 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है  इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा सह प्रबंधक विकास  बोहरा विद्यालय संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी और प्राचार्य ओम प्रकाश नागर विषय विभाग अध्यक्ष गिरवर, मोहन, अवनीश, मनोज ने अध्यापकों और छात्रों को वि‌द्यालय के शानदार परिणाम और बच्चों की सफलता के लिए छात्रों सहित अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई बाटी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................