सरपंच की रास्ते में गाड़ी रोक कर मारपीट, गाड़ी के शीशे फोड़ ,पैर में गोली मारी :यादव समाज ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा
रामगढ़ , अलवर
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिलोरा के पूर्व सरपंच व माइंस व्यापारी के साथ शनिवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। पूर्व सरपंच किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी रोक ली गई शीशे फोड़ कर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर जबरदस्त मारपीट की। झगड़े में पूर्व सरपंच के पैर में गोली भी लगी है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया। झगड़े का कारण माइंस का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खिलोरा के पूर्व सरपंच व क्रेशर जोन में माइंस के व्यापारी कृष्ण यादव निवासी चंडीगढ़ शनिवार को देर शाम ग्राम पूठि में अपने जानकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कस्बा स्थित गोविंदगढ़ मोड़ से पूठि रोड के समीप आरोपी तेजेंद्र पाल पुत्र कुलदीप व हरप्रीत पुत्र सतनाम सिंह जाति ब्राह्मण सिंह निवासी जखौपुर अपनी गाड़ी में आए जिन्होंने पूर्व सरपंच के गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें रुकवाया और गाड़ी से निकलने की बात कहने लगे। दरवाजा लॉक होने के कारण गाड़ी के सामने वाले शीशे पर वार किया जिसके बाद ड्राइवर खिड़की पर आकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने लगे। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों द्वारा तीन गन शॉट फायर किए गए थे। जिनमें से एक गोली पीड़ित कृष्ण के पैर में आकर लगी।साथ ही मारपीट में पीड़ित के शरीर में अनेकों जगह और भी चोटे आई हैं।घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आपसी सहयोग से माइंस व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लाया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा अलवर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । घायल के साथ रामगढ़ थाने से पुलिसकर्मी भी गए जिन्होंने अस्पताल में ही उनके बयानदर्ज किया।
पूर्व में दोनों पक्षों के द्वारा किया हुआ था मामला दर्ज, पुलिस ने दोनों पक्षों को कर हुआ था पाबंद
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम हुए इस घटना में पीड़ित व आरोपी पक्ष के द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस में पूर्व में भी एक दूसरेके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थउक्त दोनों पक्षों का माइंस व्यापार को लेकर विवाद चल रहा था ।जिस पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षो को पाबंद भी किया हुआ था।
यादव समाज ने घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सैकड़ो की संख्या में रामगढ़ थाना पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी सवाई सिंह के द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया रामगढ़ यादव समाज के मंदिर में एक बैठक आयोजित की मामले को लेकर जिसमें सभी समाज के लोगों ने भाग लिया आक्रोशित लोगों पुलिस प्रशासन को 24 घंटे में कार्रवाई करने के आश्वासन के बारे में लोगों ने कहा अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो ओवर आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसमें पूरा रामगढ़ कस्बा बाजार बंद किया जाएगा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी इस मौके पर भाजपा के नेता जय आहूजा राजकुमार यादव एडवोकेट फतेह राम यादव दादा बलराम यादव नवीन यादव किशोरी लाल यादव योगेश जैन अविनाश यादव योगेश यादव विजय शेखावत भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कसाना सतीश यादव उपेंद्र ओबेरॉयसैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे