मेहनत से खुलते श्रेष्ठता के द्वार फिर एक बार राज इंटरनेशनल स्कूल महुवा का रहा शानदार परिणाम
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वी बोर्ड विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉपर संजय जोगी ने 96.00 %* अंक प्राप्त किए । टॉपर ने पीसीबी में 97.66% अंक लाया। शिक्षा नगरी महुवा में राज इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल जयपुर रोड महुवा के छात्र इस उपलब्धि पर संस्थान के निर्देशक मिश्री देवी ने अव्वल विद्यार्थियों सहित उनके परिवार जनों को फोन कर बधाई दी।
राज इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अभिनय शर्मा ने बताया की राज स्कूल के बच्चो ने 2024 में इंजीनियर जेईई-मैंस , में 5 टॉप रैंक, लाकर और मेडिकल लाइन मैं लगभग 6 विद्यार्थियों का चयन होने की खुशी बहुत जल्दी मिलने वाली है उपलब्धियां प्राप्त विद्यार्थियों ने राज इंटरनेशनल विद्यालय एवं दौसा का नाम रोशन किया है राज स्कूल के विद्यार्थियों ने 96% अंक प्राप्त कर, एक बार फिर यह साबित कर दिया है: एक्समा कोई भी हो, बेस्ट तो राज स्कूल ही है! राज स्कूल के शुभम सेठी ने 95.00, शालिनी 95.00, विष्णु कुमार 94.20 , रोहित खंडेलवाल 92.40 , कनिष्का मीना 92.20 , हिमांशु पोसवाल 92.00 , अंकित गोमलाडू 92.00, हिमांशी खोकर 92.00, अंजु खटाना 91.00, शाम बिहारी 91.00, हर्ष धाकड़ 90.40, कनिष्का 90.00, प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी मेधावियों का किसी का आईएएस तो किसी का डॉक्टर व इंजीनियर बन कर गरीबों की सेवा करने का सपना है अपनी सफलता के पीछे इन्होंने अपने माता-पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है सफलता के पीछे मेधावी बताते हैं कि नियमित रूप से 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। मेहनत और लगन से तैयारी करने पर कोई लक्ष्य असाध्य नहीं है। विद्यालय की
निर्देशक मिश्री देवी ने सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों एवं अभिभावकों और बच्चो को उनकी सफलता को लेकर बधाई दी। और प्रधानाचार्य से कहा कि 12th साइंस का महुवा में अच्छा रिजल्ट पर प्रधानाचार्य को बधाई दी.