जार अलवर- इकाई द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चतुर्थ वार्षिक जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं वार्षिक स्मारिका विमोचन
अलवर ,राजस्थान
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अलवर- इकाई द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज चतुर्थ वार्षिक जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं वार्षिक स्मारिका विमोचन शहर के मोती डूंगरी स्थित पुलिस इन्वेंशन मैरिज गार्डन में किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई, तत्पश्चात वार्षिक स्मारिका का "कलम के सिपाही" का विमोचन किया गया एवं जिलेभर से आए समस्त पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह राठौड़ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिशंकर गोयल एडवोकेट, एमपीएस चंद्रावत, खेम सिंह आर्य रहे , ! जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने स्वागत भाषण से जिले भर से कार्यक्रम पहुंचे सभी पत्रकारों का आभार प्रकट किया, मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए पत्रकारिता करें आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले निराशाजनक है, प्रदेशध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने कहा आज पत्रकारिता के मायने बदल गए हैं सरकार पत्रकार कानून बनाकर भूल गई है कानून बने 4 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन पत्रकार कानून को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है जिसके चलते पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है वरिष्ठ इतिहासकार हरिशंकर गोयल ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के ऊपर पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ाने की बात कही ।