अवैध खनन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, मंगोलाकी गांव में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को प्रशासन ने पकड़ा
खेड़ली कस्बे के मंगोलागी गांव से पुलिस व प्रशासन द्वारा अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर कार्यवाही की है वही टैक्टर चालक मौके से फरार है गया। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल व नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता मंगोलाकी गांव में आक्समिक निरीक्षण के लिए गये हुए थे इस दौरान खेड़ली की तरफ बजरी से भरा हुआ एक टैक्टर आता हुआ दिखाई दिया जिसे उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल व नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता द्वारा रुकवाने की कोशिश की गयी लेकिन टैक्टर चालक टैक्टर को भगा ले गया।वहीं टैक्टर चालक द्वारा करीब पांच से दस किलोमीटर तक अधिकारियों को दौड़ाया गया जिसके बाद मंगोलाकी गांव के खेत में ट्राली को चालक द्वारा पलट दिया और मौका देखकर चालक फरार हो गया।वहीं उपखंड अधिकारी द्वारा मामले की सूचना खेडली पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही जप्त किया।वहीं खेत में फैलाई गयी बजरी को जेसीबी की सहायता से टैक्टर में भरवाकर थाने लेकर पहुंची।उधर उपखंड अधिकारी द्वारा मामले की सूचना माइनर विभाग के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद माइनर विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर कार्यवाही की जायेगी।'
- रोहित सिंघल