माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय मे 30 पौधे लगाने के साथ ही परिण्डे बांधे भारत विकास परिषद एवं सुमंगल सेवा संस्था की पहल
भीलवाडा : राजकुमार गोयल
समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवम भारत विकास परिषद चंद्र शेखर आजाद शाखा के संयुक्त तत्वावधान मे सघन पौधारोपण एवं परिंडे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजन संयोजक विजयलक्ष्मी समदानी ने बताया कि सुमंगल सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर मे स्थित चंद्रशेखर आजाद छात्रावास के आस पास के क्षेत्र मे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी तथा शिव नुवाल के सानिध्य मे छात्रावास मे रहने वाले छात्रों के साथ विभिन्न प्रजातियों के फल तथा छायादार कुल 30 पौधो की सुरक्षा का संकल्प लेकर पौधारोपण किया गया साथ ही परिण्डे बांधकर पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था भी की गई ।
पेड़ पौधों को पानी पिलाने की सुविधा हेतु सुमंगल सेवा संस्थान के पदाधिकारी दीपक समदानी द्वारा 100 फीट की नली सहयोग स्वरूप देकर इस कार्य को सुचारू किए जाने हेतु सहयोग किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा , भारत विकास परिषद के सदस्य जिनमे संगीता जागेटिया, पदम जैन, कल्पना सोनी, कैलाश आचार्य एवं छात्रावास के सैकड़ो छात्रो द्वारा सहयोग किया गया ।