राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का काम करें .......डॉ मुकेश भूपेश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सीएचसी परिसर उदयपुरवाटी में गुलमोहर व जामुन का पौधा रोपण कर पर्यावरण सप्ताह का आगाज किया l और मंशा जताई की इस बार विभिन्न संस्थाओं में जागरूकता आयोजित कर अधिक से अधिक पौधारोपण करवाया जायेगा, ताकि स्वस्थ जीवन जीने में कोई मुश्किल न हो। उपखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मुकेश भूपेश ने कहा की फील्ड में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मी आमजन को वातावरणीय प्रतिकूल परिवर्तनों के कारण बढ़ती गर्मी,वायु प्रदूषण जल की कमी इत्यादि चुनौतियों के बारे में जागृति लाने एवम् अपने अपने क्षेत्र में वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए सहयोग करेंगे। सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिमेष गुप्ता ने कहा की इस पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्र में विभिन्न गति विधियों का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण प्रिय वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमावत की अगुवाई में हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ.सुमन मीणा ने सभी से अपील करते हुए कहा की सभी लोग इस बार वर्षा ऋतु में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर लगाए गए पौधा में बराबर पानी डाले और उनकी सार संभाल का प्रण ले।इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ.प्रमानंद शर्मा, अशोक कुमार,संतरा देवी आदि उपस्थित रहे।