पर्यावरण दिवस पर मदनलाल भावरिया बोले पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ,पर्यावरण सुधारो
वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया ने पर्यावरण दिवस पर पेड़ों मैं पानी डालकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
अमृता देवी का बलिदान पर्यावरण बचाने का प्रतीक है ....... मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के भावरिया परिवार में जन्मे मदनलाल भावरिया के नाम का वैसे तो हर कोई मोहताज है l शुरू से ही मदनलाल भावरिया पर्यावरण को बढ़ावा देने के आतुर रहे हैं l वन्य प्रेमी मदन लाल भावरिया ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ पर्यावरण सुधारो की युवा पीढ़ी को नसीहत दी l वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया ने कहा कि अमृता देवी का बलिदान पर्यावरण बचाने का प्रतीक रहा है l 1985 से अब तक लगातार वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति पचलंगी के अध्यक्ष भी है मदनलाल भावरिया जिन्होंने क्षेत्र में आज तक कई पेड़ पौधे भी लगाए एवं युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी दी कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें l वन्य प्रेमी मदन लाल भावरिया पर्यावरण दिवस पर धार्मिक तीर्थ स्थलों पर पेड़ पौधों में पानी डालकर उन्हें जीवित रखने का काम कर रहे हैं l वन्य प्रेमी मदलाल बावरिया अब तक धार्मिक तीर्थ स्थल हंसनला बालाजी धाम आश्रम, बजरंग धाम आश्रम , निर्जरा धाम आश्रम, एवं भगेगा धाम आश्रम पर कई पेड़ लगा चुके हैं l पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन्य प्रेमी भावरिया दिन-रात इन पेड़ों की सेवा करने में लगे हुए हैं l ध्यान रहे वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया ने 2006 में विशाल वन महोत्सव की बजरंग धाम झडाया में आयोजित करवाया था जिसमें 1000 पौधे निशुल्क वितरित करवाए थे l उन्होंने पचलंगी मातेश्वरी धाम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगवा कर पर्यावरण सुधारने में बराबर वृक्षों को बढ़ावा देने के लिए आज भी प्रयत्नशील है l पर्यावरण में सराहनीय कार्य करने के लिए वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं l