अवैध तरीके से तहसील भवन निर्माण को लेकर कराया भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामला दर्ज

Jul 27, 2024 - 18:36
 0
अवैध तरीके से तहसील भवन निर्माण को लेकर कराया भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामला दर्ज

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कांग्रेस शासन काल में भ्रष्ट आचरण के चलते अब्दुल रहमान प्रकरण को नजर अंदाज कर पूर्व विधायक एवं राज्य सरकार के विभाग कर्मियों की मिली भगत से चहेते भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए अवैध तरीके से जल भराव क्षेत्र में तहसील भवन का निर्माण कराया जाने की शिकायत कस्बे के जागरूक पत्रकार गिरिराज प्रसाद सोलंकी ने  27 जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक  ब्यूरो जयपुर में मामला दर्ज कराया है। मिली 
जानकारी के अनुसार शिकायती पत्र में लक्ष्मणगढ़ तहसील मुख्यालय पर भ्रष्टाचार इस कदर फैला हुआ है कि भू माफिया सहित अनेक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व विधायक कांग्रेस शासन काल में अपने प्रभाव के चलते नियम विरुद्ध कार्य करवा कर भू माफियाओं से अपनी पुत्रवधुओं के नाम फर्जी तरीके से प्लॉट नाम करवा लिए गए ।वही तहसील कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में बैठे पटवारी  तहसीलदार लक्ष्मणगढ़ तक सभी ने माननीय राजस्थान हाई कोर्ट के ऐतिहासिक फैसला अब्दुल रहमान प्रकरण को भी प्रभावित किया है। साथ में राज्य राजस्व भू अभिलेख नियमों का खुलकर उल्लंघन कर भूमाफियाओं से जमकर धन वसूलने के साथ अपने-अपने परिजनों के नाम से बड़ी संख्या में आवासीय प्लॉट अपने नाम कराए हुए हैं। यहां तक की  प्लाटों की नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से नाम मात्र की राशि जमा कराकर पट्टे बनवा लिए गए हैं । तथा तहसील कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में पंजीयन अधिकारी से भी उक्त पट्टे जो पडत जमीन पर प्लाटिंग की गई थी। उसी स्थिति में ही तहसीलदार लक्ष्मणगढ़ से पंजीयन भी करवा लिया गया है। शिकायती पत्रावली की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

  • कमलेश जैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................