रेलवे ने फाटक संख्या 93 को किया 10 दिन के लिए बंद , शुक्रवार को काम नहीं किया शुरू
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
रेल प्रशासन के दस दिन के लिए फाटक संख्या 93 बंद करने के आदेश के तहत पहले दिन शुक्रवार को कार्य चालू नहीं किया गया। शनिवार को भी दोपहर बाद दो बजे फाटक के शनि मंदिर की साइड में जेसीबी की मदद से सड़क तोड़ने का कार्य शुरू किया गया। शहर के मध्य में स्थित रेल फाटक संख्या 93 के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर, फाटक बंद होने व अंडर ब्रिज पर पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
व्यापारियों ने जताया रोष
उधर व्यापार महासंघ ने इतने दिनों तक फाटक बंद की कड़ी निंदा करते हुए लोगों का व्यापार चौपट करने वाला कदम बताया। व्यापारियों का कहना है रेल प्रशासन काम करें किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन इस काम को 24 घंटे लगातार किया जाए तो तीन दिन में कार्य पूरा हो सकता है। विदित होगा इस फाटक के दोनों ओर बड़ी आवासीय बस्ती है साथ ही एक और जिला मुख्यालय सहित बड़ी कृषि मंडी है। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी सहित बैंक, स्कूल समेत अनेकों संस्थान है।एम डी आर 25 पर स्थित इस फाटक से जयपुर दिल्ली की रोडवेज बसों सहित भिवाड़ी जाने वाले बड़े साधन गुजरते हैं।