अमरनाथ यात्रा में भंडारे के लिए दो ट्रक खाद्य सामग्री की रवाना : मंदिर महंत ने धर्म पताका दिखाकर किया रवाना
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल खैरथल की ओर से अमरनाथ यात्रा में भंडारे के लिए दो ट्रक खाद्य सामग्री खैरथल से रवाना की गई।
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के सेवादार मोहन खंडेलवाल ने बताया कि हर वर्ष अमरनाथ यात्रा मार्ग के दौरान लगने वाले भंडारों में खैरथल से खाद्य सामग्री भेजी जाती है। जिसके तहत इस बार भी दो ट्रक खाद्य सामग्री जन सहयोग से शनिवार सुबह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से एक ट्रक तथा दूसरा ट्रक कलेक्ट्रेट के सामने से रवाना किया गया। लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत शशि भूषण गल्याण मिश्र ने पूजा अर्चना कर धर्म ध्वजा दिखाकर खाद्य सामग्री को बाबा अमरनाथ के लिए रवाना किया।
व्यवस्थापक मोहन खंडेलवाल ने बताया कि खाद्य सामग्री में गेहूं, चावल, चीनी,तेल,घी, बिस्किट,चाय, मसाले, किराना का सामान, कोल्ड ड्रिंक, नींबू पानी, मिस्सी रोटी का आटा, कंबल,गद्दे आदि भेजे गए हैं। उक्त सामग्री बनियाल शेषनाग झील व पंचतरणी में लगने वाले भंडारों में दी जाएगी। खाद्य सामग्री रवाना करने के दौरान योगेश डाटा, मोहन खंडेलवाल, महेंद्र गुप्ता सहित अन्य कई सेवादार मौजूद रहे।