युवा ब्राह्मण सभा परिवार द्वारा रविवार को निशुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया गया
अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)
ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया भीषण गर्मी में बेजुबान पशु एवं पक्षियों को पेय पानी का संकट हो गया है बावड़ी आदि सुख गई है जिसे देखते हुए युवा ब्राह्मण सभा परिवार एवम जीवन धारा ब्लड बैंक के सयुक्त ततावधान में "परिप्राण एक पहल" कार्यक्रम के अंतर्गत बेजुबान पशु पक्षियों के लिए (बालाकीला क्षेत्र आदि) , शहर में परिंडे भरना साथ ही गोशाला सहित मंदिरों की टंकियां भरने आदि के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई ।
उन्होंने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध विहार स्थित काजी हाउस गौशाला से आचार्य प्रकोष्ठ के पंडित प्रमेंदु मिश्रा एवं डॉ गोपाल शास्त्री द्वारा गौ माता की पूजा कर की गई। उन्होंने बताया अभियान की शुरुआत भारतीय सेना के कैप्टन सौरभ रैना और लेफ्टिनेंट अभिषेक तनेजा ,पानी के टैंकर की गाड़ियों को हरि झंडी दिखाकर किया गया।
युवा ब्राह्मण सभा परिवार के प्रवक्ता शिवचरण कमल ने बताया ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना सभी का दायित्व है
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जीवनधारा ब्लड बैंक के सचिव हरिओम कटारा ने बताया इस भीषण गर्मी में जहां आम आदमी पानी से परेशान है वही पशु पक्षी के लिए भी पानी और चारे की जरूरत है। समाज के लोग इस अभियान से जुड़कर बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।
भारतीय सेना के कैप्टन सौरभ रैना , लेफ्टिनेंट अभिषेक शर्मा , मत्स्य विश्विद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार आशुतोष शर्मा , नेक कमाई से अभिषेक शर्मा ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम कटरा ,करनी माता मंदिर महंत उमेश शर्मा ,युवा ब्राह्मण सभा परिवार के अध्यक्ष आकाश मिश्रा,शिवचरण कमल,प्रमेंदू मिश्रा ,भगवान शर्मा , विजय भरद्वाज , रेवती दीक्षित , सचिन तिवाड़ी ,रामबाबू शर्मा, राजेश शर्मा ,आदित्य शर्मा, दीपक शर्मा ,संजीव दत्ता, विशाल शर्मा, पुष्प दुलानी , नितिन भारद्वाज,आशीष चौधरी , दीपक यादव , पिंकी , रेखा चौधरी , मुन्नी शर्मा , आदि उपस्थित रही ।