भीषण गर्मी को देखते हुए पवित्र स्थानों पर बांधे परिंडे
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव) भीषण गर्मी को देखते हुए परिंदो के लिए परिंडा लगाने की मुहिम के चलते डॉ राजेंद्र कुमावत द्वारा अब तक 28 परिंडे बेजुबान पक्षियों को पानी मिले इस उम्मीद के साथ बांधे गए हैं और जहां बांधे गए हैं वहां पानी डालने का जिम्मा भी धर्म प्रेमियों ने ले रखा है।नवलगढ़ के कारी ग्राम में बने एक निजी हर्बल गार्डन में भी एक परिंडा आंवले के पेड़ पर लगाया गया।पुनीत भावना के साथ इस परोपकारी मुहिम को मूर्त रूप देने वाले डॉ. राजेंद्र कुमावत ने बताया की बेजुबान पक्षियों के लिए अब तक 28 परिंडे तीर्थ स्थल किरोड़ी धाम,निशान स्थल,समदर्शी योग साधना केंद्र किरोड़ी,मोक्षधाम चिराना,शनिदेव मंदिर गोल्याना,शिव मंदिर बागोरियों की ढाणी,बालाजी मंदिर,चिरानीया स्कूल परिसर,सहित कई मुख्य एवम् दुर्जन स्थानों पर लगाए जा चुके हैं तथा मानसून आने तक यह परिंडा मुहिम अपनी ओर से चलती रहेगी,उन्होंने बताया की आज मंगलवार को भी लोहार्गल मार्ग स्तिथ गणेश मंदिर में आम के पेड़ पर तो, सती मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर परिंडे बांधे गए हैं।आपको बता दे कि - कारी ग्राम के शुभकरण देवठिया द्वारा यहां अपने निवास पर बनाए गए एक विशाल आयुर्वेद औषधिय उद्यान में यह परिंडा लगाकर अपनी मुहिम को यादगार बनाया है।इस दौरान डॉ.महेंद्र माली,अध्यापक विद्याधर देवठिया, प्रदीप कुमार ने इस पुनीत कार्य में सहयोग किया तो वहीं दूसरी तरफ आज पुजारी अमरनाथ मिश्रा,मनोज कुमावत गोल्याणा, बंशीधर देवतवाल, मुकेश शर्मा,संजू शर्मा व मधुसूदन ने भी पुनीत कार्य में उपस्थित होकर सहयोग किया।