उपखंड क्षेत्र नारायणपुर में राशन कार्ड डीलरों के पास केवाईसी करवाने वालों का बड़ा रुझान,आधार केंद्रों पर भी बढ़ने लगी भीड़
नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर क्षेत्र के प्रत्येक गांव के अंदर राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ता पोश मशीन के माध्यम से अपना केवाईसी करवाकर कार्ड सत्यापित करवा रहे हैं ।काफी परिवारों के सामने आधार कार्ड संबंधी या अन्य कोई समस्या आ रही है उसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।केवाईसी के माध्यम से फर्जी राशन कार्ड वालों पर भी लगाम लगेगी ।फर्जी उपभोक्ता जिन्होंने राशन कार्ड में भारी गड़बड़ी कर रखी थी, राज्य कर्मचारियों के नाम हटाकर यूनिट के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे थे, मृतक व्यक्तियों के नाम से लाभ प्राप्त कर रहे थे । मृतक व्यक्तियों की फोटो लगाकर लाभ प्राप्त कर रहे थे ।निश्चित रूप से सूत्रों के मुताबिक यह ज्ञात हुआ कि काफी यूनिटों की कमी आएगी। फर्जीवाड़ा दूर होगा और जो पात्र उपभोक्ता राशन से वंचित थे। उन्हें लाभ प्राप्त हो सकेगा। राशन कार्ड में भारी गड़बड़ियां केवाईसी के माध्यम से ही दूर होगी सूत्रों के मुताबिक अगर कोई अनाधिकृत राशन कार्ड किसी की जानकारी में हो तो वह सक्षम अधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचित कर ऐसे व्यक्तियों के नाम हटवा सकते हैं जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा समय रहते अंतिम तारीख पूर्व केवाईसी करवाई जाए जिससे उपभोक्ता को राशन लेने में परेशानी नहीं हो।