अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक चैयरमेन सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया योग
जहाजपुर (आज़ाद नेब) दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वयं व समाज के लिए योग की थीम पर महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया।
आयुष विभाग के डॉ सतीश प्रजापत ने बताया कि इस वर्ष व्यक्ति से समष्टि तक को समावेशित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" रखी गई। प्रजापत ने वहां मौजूद लोगों को योग के बारे में जानकारी दी तथा विभिन्न रोगों में योग से होने वाले फ़ायदे भी बताये। आज के इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ हेमराज सेन अनुराग व पारीक ने सुक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम तथा वृक्षासन, ताडासन', हलासन जैसे विभिन्न योगों का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी. पाटीदार, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा, नगरपालिका चैयरमेन नरेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, थानाधिकारी नरपत राम बाना, बीसीएमओ डॉ अशोक जाट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक, प्रिंसिपल नीलम जैन, शीतल शर्मा, माया टांक, आंगनबाड़ी कर्मी, नगर पालिका कर्मी सहित ब्लॉक के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।