खजूरी मे एसडीएम की रात्रि चौपाल: ग्रामीण जलापूर्ति व बिजली कटौती पर की शिकायत
जहाजपुर (आज़ाद नेब) उप तहसील खजुरी की ग्राम पंचायत परिसर में बुधवार को उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया उपखंड अधिकारी ने जिनसे संबंधित विभागों के कार्मिकों को तुरंत समस्या समाधान करने को कहा।
मिल रहा चंबल परियोजना का पानी
इस रात्रि चौपाल में खजूरी पंचायत के विभिन्न राजस्व गांवों में जलापूर्ति की समस्या को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायत की ग्रामीणों ने बताया कि खजुरी पंचायत के नया गांव, झोराजी का खेड़ा, टांटडा का झुपड़ा, झीकरी सहित अन्य राजस्व गांवो मे चंबल परियोजना से जलापूर्ति नही हो पा रही है इस पर उपखंड अधिकारी ने चंबल परियोजना के अधिकारियों को तुरंत मौका मुआयना कर समस्या का समाधान करने और रिपोर्ट करने को कहा साथ ही ग्रामीणों ने अघोषित बिजली कटौती ही पर नाराजगी भी जताई रात के बिना समय 3 से 4 घंटे तक होने वाली बिजली कटौती को लेकर शिकायत की।
गौशाला से हटेगी बिजली लाइन, वृक्षारोपण भी किया जाएगा
जन सुनवाई के दौरान श्री नन्द गौपाल गौशाला के सदस्यों ने गौशाला परिसर से होकर निकल रही बिजली की लाइन को हटाने को लेकर भी कहा जिस पर उपखंड अधिकारी ने बिजली विभाग के एईएन सुरेश मीणा को लाइन स्थानांतरित करने को निर्देशित किया जल्द ही गौशाला परिसर से बिजली की लाइन शिफ्टिंग को जायेगी और गौशाला की भूमि आवंटन कार्य को भी जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही उपखंड अधिकारी ने जल्दी ही गौशाला में निरीक्षण करने और गौशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्य करने को कहा।
इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बनवीर सिंह राठौड़, विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा, बिजली निगम एईएन सुरेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी विमला मीणा, सरपंच कालू लाल बलाई सहित सभी विभागों के अधिकारी और कार्मिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।