इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में भारतीय योग पद्धति और वैश्विक जनकल्याण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
मुंडावर ( देवराज मीणा )
मुण्डावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में भारतीय योग पद्धति और वैश्विक जनकल्याण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज महानिदेशक अभिनव शर्मा ने कहा कि प्राचीन भारतीय योग पद्धति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर केंद्रित है। योग एक ऐसी श्रेष्ठतम प्रथा है, जिसकी उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले भारत में हुई थी। भारतीय योग पद्धति विज्ञान पर आधारित है। कॉलेज प्राचार्य शिक्षाविद एवं राजनीतिक विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि योग सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की भावना को बढ़ावा देता है। भागवत गीता के अनुसार योग स्वयं के माध्यम से, स्वयं को मजबूत बनाने की एक शानदार पद्धति है। योग हमारे मन और आत्मा को असीम ऊर्जा प्रदान करता है। भारत में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अनुशासन के रूप में शुरू हुआ योग इस समय सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न रूपों में किया जाता है और इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। संगोष्ठी में नई दिल्ली से आए युवा उद्योगपति प्रेमकुमार शर्मा, जयपुर से आईं शिक्षाविद डॉ. मेघा शर्मा, सहायक प्रोफेसर मनोज सिंह चौधरी, देवेंद्र यादव, कीमत चौधरी, ज्योति पहाटिया, अंजु कश्यप, मधु, अंकिता यादव, अनोख चौधरी, कॉलेज संरक्षक पंडित हरिसिंह शर्मा, सचिव प्रेमलता शर्मा एवं सीमा जांगिड़ सहित अनेक विद्वानों के द्वारा योग के महत्व पर अपने विचार रखे गए।