मंदिरों में दर्शनार्थियों की लगी लम्बी कतार

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कान्हा के भक्तों को अपने प्रभु का जन्मदिन मनाने का अवसर मिलने से उनमें खासा उत्साह बना रहा। मन्दिरों में खास सजावट के साथ अर्द्धरात्रि तक भजन कीर्तन चलते रहे। कस्बे के हृदय स्थल लक्ष्मीनारायण मंदिर से सटे हुए लाला जयनारायण पांची देवी स्मृति उद्यान में सोमवार को जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया । महोत्सव का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीकृष्ण की जीवंत रासलीला रही इसके अतिरिक्त मथुरा के विख्यात म्युजिक ग्रुप के पारंगत कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।
लक्ष्मीनायण मंदिर के महंत शशिभूषण गल्याण मिश्र के सानिध्य में परम्परागत रूप से जन्माष्टमी मनाई गई। ओम शांति परिवार ने भी विभिन्न आकर्षक झाकियां सजाई। पुरानी अनाज मंडी में श्याम मन्दिर में भी धूमधाम से पर्व मनाया गया। विशेष आकर्षण का केंद्र छोटे छोटे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाक में नजर आए। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के राधा कृष्ण मंदिर में जन्माटष्मी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय के स्थानीय केन्द्र मातोर रोड, रेलवे फाटक के पास शनि मंदिर, आनन्द नगर कॉलोनी स्थित स्वामी ध्यानगिरी आश्रम शिवाला, स्टेशन मन्दिर, सहित अनेकों मन्दिरों में देर रात्रि तक भजन कीर्तन चलते रहे। रात्रि बारह बजे भगवान कृष्ण के अवतार लेने के बाद आरती व प्रसाद वितरण हुआ।






