पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन

Jun 24, 2024 - 07:21
Jun 23, 2024 - 23:48
 0
पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन

  भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल      

जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक के मुख्य अतिथि एवं स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में  12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 15 दिवसीय समाज सेवा में भाग लेना आवश्यक होता है इसी के अंतर्गत  विभागीय दिशा निर्देशों के  अनुरूप पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर में कैंप का आयोजन किया गया इसमें विद्यालय प्रांगण की सफाई आसपास के धार्मिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र जैसे अस्पताल की सफाई कराई गई वृक्षारोपण एवं वृक्षों को पानी देना पक्षियों के परिंदे बांधने एवं उनमें नियमित पानी भरना एवं बच्चों में उनकी अभिरुचियों के अनुसार क्रिएटिव वर्क कराया जाता है

इसी के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में  संजू शर्मा , नीलकमल खराड़ी एवं एम कोठी के निर्देशन में छात्राओं ने विभागीय निर्देशों के अनुरूप कार्यों को किया शिविर में आत्मरक्षा हेतु राजस्थान पुलिस की कमांडो राजकुमारी द्वारा आत्मरक्षा के गुरु एवं महिला अत्याचार निवारण के कानूनी पहलुओं से छात्रों को अपडेट कराया छात्रों में होने वाले रोगों के बारे में स्त्री रोग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ने छात्राओ को रोगों के बारे में एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी छात्राओ द्वारा किए गए क्रिएटिव वर्क की प्रदर्शनी भी विद्यालय में लगाई गई लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने शिविर में प्रथम आने वाली पांच छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने शिविर के 15 दिन के कार्यकलाप का वर्णन किया और छात्राओ द्वारा किए गए सहरानीय कार्यो से सभी को अवगत कराया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................