गैस सब्सिडी योजना में केवाईसी 10 दिसंबर तक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल-तिजारा जिले में राशन काडों की 80% केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 64% उपभोक्ताओं की केवाईसी पूरी हो चुकी है। राजस्थान सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए संचालित रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत अब गैस सिलेंडर और राशन कार्ड की केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। जिला रसद अधिकारी राकेश कुमार सोनी ने बताया कि पहले यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी करनी थी, लेकिन राज्य सरकार ने केवाईसी का प्रतिशत कम रहने के कारण इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।