विद्यालय की अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने की तालाबंदी, चार शिक्षक एपीओ
जहाजपुर (आज़ाद नेब) आज ग्राम पंचायत भगुनगर के एक विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी की मौके पर नायब तहसीलदार, शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पहुंचे शिक्षकों की लापरवाही पर उन्हें एपीओ किया गया।
मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम हंसेडा पंचायत भगुनगर का है ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर तालाबंदी की गई एवं ग्रामवासियों द्वारा लिखित में ज्ञापन देकर बताया की विद्यालय की टंकी की सफाई अवकाश के बाद स्कूल खुलने के बाद भी नहीं की गयी एवं उसमें दूषित पानी था जिससे ग्रामवासियों ने आपत्ति दर्ज कराई। मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश खटीक एवं नायब तहसीलदार बलवीर सिंह एवं स्थानीय थाने से थानाधिकारी मौजूद थे। CBEO द्वारा विद्यालय के स्टॉफ की लापरवाही को देखते विद्यालय के चार शिक्षक परसराम शर्मा, गोपाल लाल बलाई, रामबाबू स्वर्णकार, बनवारी लाल सोनी को विद्यालय से हटाकर तत्काल प्रभाव से PEEO कार्यालय के अन्य विद्यालयों में लगाया गया है।