अवैध आरा मशीन पर हरी लकडी की कटाई, वन विभाग ने थमाए नोटिस, आरा मशीन मालिकों में मची भगदड

Jul 9, 2024 - 15:25
 0
अवैध आरा मशीन पर हरी लकडी की कटाई, वन विभाग ने थमाए नोटिस, आरा मशीन मालिकों में मची भगदड

वैर भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)

वैर भरतपुर....,प्रशासन,वन विभाग,समाजसेवी एवं वन प्रेमी एक ओर धरती को हरियाली युक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पौधारोपण करने में जुटे हुए है। वही दूसरी ओर वन माफिया और आरा मशीन मालिक खुलेआम हरे और प्रतिबन्ध पेडों की कटाई कर धरती की हरियाली को उजाडने में लगे हुए है। क्षेत्र में कई गांवों में अवैध आरा मशीने चल रही है,जहां हरे पेडों की कटाई जारी है। प्रशासन,पुलिस और वन विभाग के कुछ आलाधिरियों की कृपा दृष्टि बने होने से वन माफिया एवं अवैध आरा मशीन मालिकों के हौसले बुलन्द है। आए दिन हरियाली गायब होती देख वन प्रेमी दुःखी है और लोगों ने मुख्यमंत्री व वन मंत्री सहित वन विभाग के आलाधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर अवैध आरा मशीनों की रोकथाम एवं वन माफियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की आवाज बुलन्द की। जिस पर वन रेन्ज कार्यालय नदबई मुख्यालय हलैना के द्वारा अवैध आरा मशीने संचालित गांवों को चिन्हित कर आरा मशीन मालिकों को नोटिस थमाए गए है। जिससे अवैध आरा मशीन मालिकों में भगदड मची हुई।

- कहां-कहां चल रही अवैध आरा मशीन

क्षेत्रिय वन अधिकारी रेन्ज नदबई मुख्यालय हलैना और बयाना क्षेत्र के हलैना,बेरी,बेबर,  सरसैना, पथैना, बारौली,भूतौली,नैवाडा,लुलहारा,हतीजर,झालाटाला,पाली,बाछरैन,छौंकरवाडा कलां,सलेमपुर खुर्द, मैनापुरा, बबेखर,अरौदा,हन्तरा,नदबई,भुसावर,नयावास,खांगरी,झारकई,ललिता मूडिया,हजीजर मोड,,डहरा मोड,सेवला, जहानपुर आदि गांवों में खुलेआम आरा मशीने चल रही है। 
- रेन्जर बदलते ही कार्यवाही
क्षेत्रिय वन अधिकारी रेन्ज नदबई मुख्यालय हलैना के रेन्जर का तबादला होते ही यहां पर लगाए रेन्जर राहुल फौजदार ने अवैध आरा मशीन और खनन की रोकथाम सहित वन माफियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी,जिससे वन माफिया और अवैध कारोबार से जुडे लोगों में खलबली मची हुई है। इनके कार्य क्षेत्र में वनपाल कार्यालय डहरा मोेेड, खेड़ली मोड,हलैना आतें है। इन क्षेत्र में कई गांवों में अवैध खनन और अवैध आरा मशीनें चल रही है। रेन्जर राहुल फौजदार ने रेन्ज कार्यालय क्षेत्र में चल रही अवैध आरा मशीन मालिकों को नोटिस थमा दिए है। अब देखना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।
- बेबर में लगे लकडी के ढेर
रेन्ज कार्यालय नदबई मुख्यालय हलैना से मात्र ढाई किमी दूर बसे गांव बेबर में आधा दर्जन आरा मशीने लगी हुई है।जहां शीशम,पीपल,नीम,आम,बबूल आदि की लकडी के ढेर लगे नजर आते है। ढेर लगी लकडी का मूल्य लाखों रूपए में होगा। मजेदार बात ये है कि वन अधिकारी व पुलिस को जयपुर नेशनल हाइवे सहित अन्य सडक मार्ग और रेन्ज व पुलिस कार्यालय के सामने से लकडी से भरे ट्रक,ट्रेक्टर-ट्राॅली एवं अन्य वाहन नजर नही आते। 
- क्या कहते है वन अधिकारी 
क्षेत्रिय वन अधिकारी कार्यालय नदबई मुख्यालय हलैना के रेन्जर राहुल फौजदार ने बताया कि कार्यालय क्षेत्र में अवैध आरा मशीन और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। हलैना,नदबई,पथैना क्षेत्र में चल रही अवैध आरा मशीन वाले गांव चिन्हित कर लिए गए है और अब तक करीब 45 आरा मशीन मालिकों को नोटिस थमाए जा चुके है। नोटिस का जबाव नही देने पर ऐसे लोगों के खिलाफ विभागीय और पुलिस कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अवैध आरा मशीने सीज करेंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................