कोटकासिम पुलिस को मिली सफलता, स्कूल से चोरी का आरोपी इरसाद मेव गिरफ्तार

Jul 9, 2024 - 18:42
 0
कोटकासिम पुलिस को मिली सफलता,  स्कूल से चोरी का आरोपी इरसाद मेव गिरफ्तार

थाना कोटकासिम पुलिस की गठित टीम व DSTटीम ने मिलकर दिनांक 02.03.2024 को कान्हा पब्लिक स्कूल कोटकासिम के परिसर में हुई समर्सिबल मोटर, कॉपर, जरनेरटर आदि सामान की चोरी का खुलासा कर दो चोर जुनेद व रफीक को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है 
उ0नि0 नंदलाल  ने बताया कि  दिनांक 02.03.2024 को परिवादी शशिकुमार यादव उम्र 46 साल निवासी कान्हडका थाना कोटकासिम, हाल निदेशक कान्हा पब्लिक स्कुल कोटकासिम ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि 01 व 2 मार्च 2024 के मध्य रात्रि के समय अज्ञात चोर स्कूल की चारदीवारी के उपर लगे कंटीले तारों की बाड को 2 जगहों से कॉटकर स्कूल के कैम्पस में रखे कंटेनर का लॉक (ताला) तोडकर सर्विस पम्प मोटर सहित, कॉपर तार के बचे हुए टुकडे, समरसेबल मोटर, पुराने समान के अलावा स्कूल की चारदीवारी ( बाउंड्री वॉल ) के पास 7.5 के. वी. ए. जेनरेटर में से अल्टीनेटर भी खोल कर ले जाने कि रिपोर्ट  पेश कि, एफआईआर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाद धारा 357,480 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश शुरु की गई ।  आरोपी जुनेद उर्फ बगदादी निवासी बेरला थाना तिजारा व रफीक निवासी अलापुर मेव थाना तिजारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।  शेष फरार मुलजिम की दिनांक 05.07.2024 को गौपनीय सूचना पर इरसाद मेव निवासी बेला को हाईवे तिजारा पर कबाडे की दुकान के पास से किया गिरफ्तार मुल्जिम पी०सी० रिमाण्ड पर है।

  • दीपक कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................