माली समाज नवयुवक मंडल द्वारा लगायें 51 पोधे
गुरला: (बद्रीलाल माली) राजसमंद आमेट 9 जुलाई। बागवान फूलमाली नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में शिवनाल ग्राम स्थित आमजमाता मंदिर परिसर में माली समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भरतकुमार बागवान के सानिध्य में 51 छाया व फलदार पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का संकल्प लिया गया। माली सैनी महासभा के तहसील अध्यक्ष गोपाल व रतन बागवान ने बताया कि बागवान फूलमाली नवयुवक मण्डल द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए इस बारिश के सीजन में सैकड़ों पौधे विभिन्न जगहों पर लगाने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण के अवसर पर माली सैनी महासभा के जिला महामंत्री अशोक माली, रमेश, हीरालाल, प्रकाश, प्रहलाद, रतन, महेन्द्र, किशन, दिनेश, तुलसीराम, प्यारचंद, गोपाल, राजेश, पंकज, कैलाश, अनिल, विनय, दीपक, हिमांशु बागवान सहित समाज के कई युवा उपस्थित थे।