विशेष योग्यजन विद्यार्थियों की छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भरतपुर, 23 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु नेशनल ई-स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में अध्यनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों की छात्रवृति हेतु 30 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि योजना के अन्तर्गत संचालित प्री-मैट्रिक (कक्षा 9 से कक्षा 10) के लिए 31 अगस्त, पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11 से स्नातकोत्तर) एवं टॉप क्लास स्तर (स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजकीय शिक्षण संस्थानों, निजी शिक्षण संस्थानों में कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में अध्यनरत विशेष योग्यजन छात्र-छात्रओं हेतु आवेदन नेशनल ई-स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर कर सकते हैं।
- कोश्लेन्द्र दतात्रेय