साईंबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 मोबाईल किए जब्त
नौगावा, अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगावा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फॉड प्रभावित गांव में दबिश एक आरोपी गिरफ्तार कर साईबर फ्रॉड में प्रयुक्त 2 मोबाईल जब्त किए।
नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर एव श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशन में ऑनलाईन ठगी करने वाले (साईबर अपराध) के विरुद्ध चलाये गये ऑपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान में दबिश देकर एक आरोपी गिरफ्तार कर साईबर फ्रॉड में लिये जा रहे 2 मोबाईल जप्त किये गये। थाना नौगांवा में भूपेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी गठित टीम द्वारा आनलाईन ठगी, सैक्सटार्शन,ओलेक्स , पैन पैन्सिल आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत आसूचना तत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से अतरिया मोड़ पर दबिश देकर फर्जी आईडी बनाकर अनजान नम्बरो पर मोटरसाईकिल व आर्मी के फोटो व पैन पैन्सिल के ऐड डालकर लोगो को नौकरी का झूठा झांसा देकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाईल के माध्यम से लोगो से बेईमानी पूर्वक ठगी कर रूपये की ठगी करने वाले अन्सार पुत्र शौकत जाति मेव उम्र 19 वर्ष निवासी खोहड़ा करमाली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।