मोहर्रम पर्व को लेकर तखतगढ़ थाने में हुई सीएलजी की बैठक
तखतगढ़ थाने में मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार शाम 6:00 के करीब सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी भगाराम मीना ने की। बैठक के दौरान 17 जुलाई बुधवार को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को भाई चारे व शांतिपूर्वक रूप से मनाने का आव्हान किया। थानाधिकारी भगाराम मीना ने नए कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी सदस्यो से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही नए कानून को लेकर फेल रही भ्रांतिया को दूर किया। थानाधिकारी ने कहा की सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे है, इस लिए अपने बच्चो को दुर्घटना से बचाने के लिए दुपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाये। इस दौरान उन्होंने कहा की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करे, इस मौके व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सोलंकी, जबर सिंह, पार्षद देवाराम चौधरी, नियाज़ भाई पठान, दिन मोहम्मद सिलावट फुलचंद खत्री, भीम सिंह बलाना,कालूखा सिलावट, मोहर्रम लाइसेंसदार फतेह मोहम्मद, ताज मोहम्मद, रमजान खां, सदीक खा खुर्शीद कुरैशी, महबूब खां खैरादी, जितू सिंह राजपुरा, हेड कांस्टेबल पुसाराम, कुन्दन सिंह, कमरूद्दीन खां, मौजूद रहे
- बरकत खान