सरकार ने बजट में गांव गरीब ,युवा , महिलाओ और किसानो के लिए दी अनुपम सोगाते - बेढम
डीग (नीरज जैन)
डीग - 22 जुलाई। डीग की ग्राम पंचायत बेढम को बजट में विकास के लिए उल्लेखनीय प्रावधान कराए जाने को लेकर अपने गांव बेढम पहुंचने पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का गांव की सरदारी द्धारा चांदी का मुकट और साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने गांव गरीब किसान युवा और महिलाओं के विकास के लिए बजट में इस बार क्रांतिकारी प्रावधान किए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सरकार बनते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर प्रदेश के किसानों को खेती के लिए और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ई आर सीपी योजना को मंजूर करा कर खेती और किसान की दशा सुधारने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है जबकि कांग्रेस सरकार 5 वर्षों तक ई आरसीपी को लेकर सिर्फ राजनीति करती रही। सरकार ने प्रदेश में सड़को की दशा सुधारने और नई सड़के वनाने के लिए बजट में बड़े प्रावधान किए है। गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा कि क्षेत्र में साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस ने एंटीवायरस अभियान चलाकर साइबर क्राइम करने वालो की कमर तोड़ दी है और साइबर अपराधियों द्धारा साइबर क्राइम से अर्जित की गई संपत्तियो को ध्वस्त करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अब दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वन गया है।और दुनिया भर में भारत के विकास का डंका बज रहा है।
उन्होंने कहा कि अब के बजट में इस क्षेत्र को नगर में बाईपास के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए , ब्रज क्षेत्रीय विकास योजना लागू कर 50 करोड़ का प्रावधान,बेढम को उप तहसील बनाने और पशु चिकित्सालय खोलने, खोह में सी एच सी , पसोपा में देवनारायण आवासीय विद्यालय,डीग से जटेरी धाम तक सड़क और भरतपुर से वाया नगर अलवर तक फोर लेन रोड जैसी सौगाते दी गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
बेढम ने लोगो को केंद्र और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की।