गोविंदगढ़ :- सिर पर वार कर तीन बाइक सवार लुटेरो ने मुनीम से ढाई लाख रुपए की रकम लूटी
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रामगढ़ -गोविंदगढ़ मार्ग पर सिरमौर गांव के पास व्यापारी के मुनीम से तीन बाइक सवार लुटेरों ने हमला कर ढाई लाख रुपए की नगदी लूटी। इस वारदात में लुटेरों ने मुनीम के सिर पर वार कर घायल भी कर दिया।
यहां हैरत की बात यह है कि लगभग 5:00 बजे बाद एडिशनल एसपी , पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणगढ़ ने पुलिस थाना गोविंदगढ़ में सीएलजी की मीटिंग भी ली थी और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बातचीत भी की थी और उसके कुछ घंटे बाद ही लुटेरों ने क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे दिया।
ASI अमीन खान ने बताया कि लगभग 7:45 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि सिरमौर के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की पुलिया के पास गोविंदगढ़ के व्यापारी के मुनीम के साथ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है जिस पर मौके पर वहां पहुंचे तो मुनीम घायल अवस्था में मिला जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ लेकर पहुंचे मुनीम ने उन्हें बताया कि वह नौगांव रामगढ़ से कलेक्शन कर गोविंदगढ़ वापस आ रहा था जहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस में पुलिया के पास में पीछे से स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक बैठे आए जिन्होंने उसके सिर पर वार किया और उसके पास से कलेक्शन के बैग को छीन लिया इसके बाद वह सिरमौर की तरफ आगे आए फिर वापस बाइक को मोड़कर रामगढ़ की तरफ निकल गए।
मुनीम धनीराम ने बताया कि नोगांवा मुबारिकपुर से कलेक्शन करके वापस गोबिंदगढ़ जा रहा था जहां सिरमौर पुलिया और सिरमौर के बीच में पीछे से बाइक सवार आए जिन्होंने उसके सिर पर वार किया और उसके बैग को छीन कर ले गए बाइक पर तीन लोग सवार थे और बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इसके बाद उसने गोविंदगढ़ नितिन जैन को कॉल किया और घटना की सूचना दी तब सभी उसके पास घटनास्थल पर पहुंचे।