हिसाब को लेकर पार्टनर से हुई कहासुनी, युवक के सीने में घोंपी कैंची
जयपुर में एक युवक के सीने में कैंची घोंपकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हिसाब को लेकर पार्टनर से उसकी कहासुनी हुई थी। लहूलुहान हालत में साथियों ने बीच-बचाव कर बाइक से SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हेड कॉन्स्टेबल बाबू लाल ने बताया- संजय कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर निवासी आरिफ (36) पर जानलेवा हमला हुआ है। वह परिवार के साथ यहां रहकर कपड़े रंगाई का बिजनेस करता है। बिजनेस में पड़ोस उस्मान उर्फ लाखन उसका पार्टनर है। SMS हॉस्पिटल में भर्ती आरिफ ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया- 26 जुलाई को वह उस्मान उर्फ लाखन के पास हिसाब करने गया था। हिसाब के समय उसका जीजा इमरान और लाखन का भांजा सद्दाम व साकीर खान मौजूद थे। हिसाब करते समय आरोपी उस्मान उर्फ लाखन से कहासुनी हो गई।
बाद में हिसाब करने की कहकर आरोप उस्मान ने वहां से जाने की कहा। हिसाब तो बाद में भी करना पड़ेगा कहने पर उस्मान गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने पास ही रखी बड़ी लोहे की कैंची उठाकर आरिफ पर हमला कर दिया। आरोपी उस्मान ने आरिफ के सीने में कैंची घोंपकर लहूलुहान कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। लहूलुहान हालत में आरिफ को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मेडिकल सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में एडमिट आरिफ के पर्चा बयान पर आरोपी उस्मान के खिलाफ मामला दर्ज किया।