ऐतिहासिक सिलीसेढ झील के बहाव क्षेत्र से नोटिस देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का दौर शुरू
अलवर,राजस्थान
अलवर की ऐतिहासिक सिलीसेढ झील के बहाव क्षेत्र मैं अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही मंगलवार को प्रातः शुरू कर दी गई। जिसके चलते अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। उपखंड अधिकारी अलवर के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम पिछले एक माह से अतिक्रमण चिह्नित कर उन्हें नोटिस देने के कार्य पूरा कर लिया।
नोटिस के बाद अतिक्रमण नहीं हटने पर अब संयुक्त टीम की ओर से यह कार्यवाही शुरू की गई। सिलीसेढ बहाव क्षेत्र तिराहे पर संयुक्त टीम मौजूद रही। जल संसाधन, सिंचाई ,राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते हुआ अतिक्रमण अब ऐसे कर्मचारियों को सुबह की ठंडक में भी गर्मी का एहसास हो गया। क्योंकि कई भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से यह अतिक्रमण हुआ है।अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गौरतलब रहे कि अलवर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में गठित टीम की ओर से यह पहला कार्य शुरू हुआ है। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते करोड़ों रुपए के बने हुए होटल रेस्टोरेंट पर कार्यवाही सुनिश्चित शायद यह टीम नहीं कर सके क्योंकि लोकतंत्र में सब नाजायज भी जायज होने लगता है।बहाव क्षेत्र से पूरा अतिक्रमण हटे तो सिलीसेढ झील से बारिश की उपरा का पानी जयसमंद बांध तक पहुंच सकता है। जिससे अलवर जिले का ऐतिहासिक सिंचाई करने वाला जयसमंद बांध जीवंत होकर आबाद हो सकता है।जिससे किसान तथा क्षेत्र के लोग समृद्धि शाली और खुशहाल हो सकते हैं।
- अनिल गुप्ता