पुलिस मित्र पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपीयों को जेल भेजा
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर स्थानीय थाना पुलिस ने पुलिस मित्र मोहित मीणा पर जानलेवा हमला कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया है। जिन्हें गुरुवार को एससी एसटी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आसू मीणा के खिलाफ एससी एसटी की धाराएं नहीं होने के कारण मौके पर ही जमानत ली गई । न्यायिक मजिस्ट्रेट ने साहिल राठी पुत्र सुरेश चन्द राठी तथा अमन सैनी पुत्र सुन्दरलाल सैनी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। तथा आसू मीणा पुत्र सुरेन्द्र मीणा को जमानत मौके पर ही लेली गई थी ।
बानसूर सीओ सत्यप्रकाश मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी शिंभूदयाल मीणा ने टीम गठित कर पुलिस मित्र मोहित मीणा पर 12 जुलाई की रात हमला कर दिया था।हमलावरों को आखिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। थानाधिकारी शिंभूदयाल मीणा ने बताया कि बानसूर सीओ सत्यप्रकाश मीणा के निर्देशन में टीम गठित कर पुलिस मित्र मोहित मीणा के हमलावर साहिल राठी पुत्र सुरेश चंद राठी निवासी नारायणपुर,आसू मीणा पुत्र सुरेन्द्र मीणा निवासी नारायणपुर,अमन सैनी पुत्र सुन्दरलाल सैनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के करीब तीन साल से पुलिस मित्र के रूप में मोहित मीणा पुत्र मुकेश चंद मीणा उम्र 21 वर्ष कार्यरत था। 12 जुलाई की रात्रि को वह थाने में अपना कार्य कर रहा था।थाने में सब्ज़ी कम पड गई थी। जिसके चलते स्टाफ ने उसको बाइपास बालाजी होटल से ताजा सब्जी लाने के लिए कहा गया। स्टाफ की आज्ञा पाकर उसने रात्रि 11.50 पर बालाजी होटल पर सब्जी लाने चला गया।वहा पहले से ही हमलावर मौजूद थे। जो बालाजी होटल पर खाना खा रहे थे, शराब पी रहें थे।पुलिस मित्र को आता देख कर आग बबूला हो गए। सभी हमलावरों ने पुलिस मित्र मोहित मीणा पर लाठी डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर फोरव्हीलर से फरार हो गए थे।