संभागीय आयुक्त ने पहरसर में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पानी-बिजली एवं चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Aug 9, 2024 - 19:00
 0
संभागीय आयुक्त ने पहरसर में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

भरतपुर, 9 अगस्त।। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गुरुवार को पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत पहरसर के अटल सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को सुना एवं विद्युत, पेयजल व चिकित्सा सहित अन्य परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान करीब 45 परिवाद प्राप्त हुये।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा संभागीय आयुक्त कोे बिजली कटौती, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, सडक, जलभराव, अतिक्रमण आदि से संबंधित शिकायतों को रखा गया जिस पर आयुक्त महोदय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये। उन्हाेंने संबंधित अधिकारियों को बरसात के मौसम को देखते हुये जलभराव के स्थानों को चिन्हित कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के मध्येनजर उचित दवा भण्डारण सुनिश्चिित करने को कहा। उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुये निर्धारित समय में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाकर शुद्व पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये। संभागीय आयुक्त ने उपखण्ड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा को नियमित तौर पर उपखण्ड स्तरीय कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाडी केन्द्रों आदि का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने काश्तकारों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को छोटे-छोटे कार्यों के लिये विभागों के चक्कर नहीं लगाने पडें इसके लिये स्वप्रेरित होकर क्षेत्र में चिन्हित समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश, सीमा ज्ञान, पत्थरगढी, रास्तों के अतिक्रमण संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को फसल बीमा एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिये जमाबन्दी आदि के लिये चक्कर नहीं लगाने पडें यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आमजन से प्राप्त होने वाले परिवादों, ऑनलाईनपोर्टल एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को संवेदनशीलता से लेते हुये शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................