स्वदेशी जागरण मंच अलवर द्वारा पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित
राजगढ़, (अलवर) पंचायती पुस्तकालय राजगढ़ में स्वदेशी जागरण मंच अलवर द्वारा 37 करोड़ स्टार्टअप का देश नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख- राजेश शर्मा, प्रांत सह संयोजक- विनोद पाल जी, जिला संयोजक -अभिषेक शर्मा- एडवोकेट, लायंस क्लब अध्यक्ष- प्रदीप महावर, एवं सतीश शर्मा, मंचासीन अतिथि रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात जिला विचार विभाग प्रमुख एडवोकेट अवधेश साहू ने, मेरा हो मन स्वदेशी जीत गाया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों एवं गणमान्य जनों ने अपने उद् बोधन मैं बताया कि देश में लगभग 37 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। इससे निजात पाने के लिए 37 करोड़ स्टार्टअप का देश नामक पुस्तक बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। हम विभिन्न स्टार्टअप के द्वारा अपनी जीविका पार्जन भी कर सकते हैं। एवं काफी युवाओं को रोजगार भी मुहैया करा सकते हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष- खेम सिंह आर्य, जोन चेयरपर्सन मदन लाल शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष- किशोर मुखर्जी, एवं पुस्तकालय प्रभारी- पूरण चंद जैमन, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष पदमा गोयल, मीना खंडेलवाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष- राहुल दीक्षित, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र अवस्थी सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।