खाई में बसे लोगों को दिए नगर पालिका ने नोटिस
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
आपदा प्रबंधन विभाग राजस्थान द्वारा अलवर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। ऐसे में भारी बरसात को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा लक्षणगढ़ क्षेत्र में लगातार 2 दिसंबर से भारी बारिश होने से लक्ष्मणगढ़ किले की खाई पूर्णता बारिश के पानी से भर चुकी है। खाई में बसे लोगों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा खाई में चारों ओर निवास करने वाले सभी नागरिकों हेतु आदेशित किया गया है कि अपनी सुरक्षा हेतु उक्त स्थान व लगते हुए क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से छोड़ खाली कर सुरक्षित स्थान पर निवास करें। जिससे कि कोई हानि होने की संभावना नहीं बने। उक्त नागरिक स्वयं के स्तर पर सुरक्षित स्थान पर या नगर पालिका द्वारा स्थापित रैन बसेरा न्यू बस स्टैंड लक्ष्मणगढ़ में निशुल्क आश्रय ले सकते हैं ।आदेश की अवेहलना करने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि कोई भी हानि होती है तो नगर पालिका प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- कमलेश जैन