पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ की राज्य कार्यकारणी के निर्णय पर आज राज्य के सभी डॉक्टरों की ओर से कलकत्ता में महिला रेजिंडेंट डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नारायनपुर सीएचसी के डॉक्टरों ने भी आज अस्पताल के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सा प्रभारी सुरेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 - 9 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज कलकत्ता ( पश्चिम बंगाल) में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की अमानवीय घटना के विरोध में पुरे भारत में डॉक्टरों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें पीड़ित को तत्काल न्याय और डॉक्टरों के कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर अपने- अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज नारायनपुर में डॉक्टरों की टीम की ओर से पीड़ित को न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर सीएचसी के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा.सुरेश मीणा, डा. पुर्ण चौधरी, डा. विक्रम गुर्जर डा ' मनीष बामनिया सहित सभी डॉक्टर मौजूद रहें।