ज़िला कलेक्टर शेखावत की अनोखी पहल, शाहपुरा जिले के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए लॉन्च की साईंपेट मोबाइल ऐप

आमजन ज़िला स्तरीय अधिकारियो से कर सकेंगे सीधा संवाद

Aug 28, 2024 - 18:31
 0
ज़िला कलेक्टर शेखावत की अनोखी पहल, शाहपुरा जिले के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए लॉन्च की साईंपेट मोबाइल ऐप

जहाजपुर (आज़ाद नेब) शाहपुरा कलेक्ट्रेट में आज जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा साईंपेट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नवगठित ज़िले के उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे है। ज़िले में बाल सहारा, नैनसुख जैसे नवाचार किए जा चुके है जिन के माध्यम से ज़िले में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित वर्ग को बड़ी संख्या में लाभान्वित किया गया है। ज़िले में संरचनात्मक ढांचे का सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने समय समय पर खेल मैदान, कचरा संग्रहण प्रबंधन आदि हेतु विभिन्न भूमि आवंटन के कार्य भी किए गये है। 

नवगठित ज़िले शाहपुरा में नवाचारों की श्रृंखला आज ज़िले में आयोजित किए गए युवा संवाद कार्यक्रम के तहत ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बुधवार को दोपहर 12.30 बजे ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में साईंपेट ऐप की लांचिंग की। इस मोबाइल ऐप का विकास ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की एक अविश्वसनीय पहल है जिस से ज़िले के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के मार्गदर्शन से लेकर ज़िले के सभी अधिकारियो से सीधे संवाद की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी। मोबाइल ऐप के माध्यम से ज़िले वासियों को ज़िले की सभी घटनाओं कि विस्तृत जानकारी सीधे सरलता से प्राप्त होगी साथ ही कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को करंट अफ़ेयर, स्ट्रेटेजी एंड मोटिवेशन वीडियो सहित रोज़गार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी उपलब्ध होगी। ज़िला प्रशासन द्वारा साईंपेट ऐप लॉंच किया जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आयोजित हुए कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, ज़िला पुलिस अधिक्षक राजेश कांवट, एडीएम  सुनील पुनिया सहित समस्त ज़िला स्तरीय अधिकारी एवं रामपुरा आगुचा माईन्स, हिंदुस्तान जिंक सीईओ किशोर कुमार मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................