मधुमक्खी पालक किसानों का राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन कठूमर में होगा आयोजित
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कस्बा स्थित पंचायत समिति के पीछे द्वारका पैलेस में 2 सितंबर सोमवार को प्रातः 11:00 बजे मधुमक्खी पालक किसानों की राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन का आयोजन होगा। बी कीपर वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक नवाब सिंह चौधरी ने बताया कि इस सम्मेलन में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र से मधुमक्खी पालक किसान सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय महासम्मेलन में मधुमक्खी पालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा होगी। मधुमक्खी पालक को शहद का उचित मूल्य न मिलना, शहद पर होने वाली मिलावट खोरी रोकने के लिए और फसलों पर पोलिनेशन होने वाली पर चर्चा होगी एवं इस वर्ष अधिक बरसात और बाढ़ के कारण मधुमक्खी पालक किसानों की काफी संख्या में कालोनियां पानी में डूब गई..उसकी भरपाई के लिए सरकार से मांग की जाएगी। इस दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी, महेश सिंह दांगी, राजवीर विश्वेंद्र सिंह आदि व्यवस्था में करेंगे सहयोग।