जाखल गांव की लाडली बिटिया भूमिका दिल्ली एम्स में बनेगी डॉक्टर

Sep 2, 2024 - 18:18
 0
जाखल गांव की लाडली बिटिया भूमिका दिल्ली एम्स में बनेगी डॉक्टर

उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव) जाखल गांव की होनहार छात्रा भूमिका ने दिल्ली एम्स अस्पताल के डॉक्टर से कहा था कि वह भी एकदिन यहां डॉक्टर बनकर रोगियों का इलाज करेगी। भूमिका भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रिटायर्ड एसआई श्रवण सिंह शेखावत की पौत्री व कृष्णसिंह की बेटी है। इन्होंने पहले ही प्रयास में  नीट2024 परीक्षा में आल इंडिया में 33 रैंक,इडब्ल्यूएस में 3 रैंक तथा गुजरात स्टेट में 1st रैंक प्राप्त करने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।जो कि गांव और समाज में बेटियों के लिए आदर्श साबित हुआ।भूमिका विपरित परिस्थितियों में भी हार नहीं मानकर इस मुकाम पर पहुंचने वाली गांव पहली बेटी है।इनके पिता सूरत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं जहां घर पर रहकर स्वयं पढाई करके यह मुकाम हासिल किया है। माता  कैलाश कंवर ग्रहणी होने के साथ अपनी बेटी को पढ़ाने में हर सफल प्रयास के लिए दिन रात मेहनत करवाकर यह मुकाम हासिल करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। भूमिका के छोटे  छोटा भाई दक्षवर्धन की ब्रेन से प्रभावित होने के कारण जन्म के कुछ सालों के बाद बोलने क्षमता खत्म हो गई थी जिसको देख कर इन्होंने डॉ बनने का प्रण लिया। लंबे समय तक न्यू देहली एम्स में इलाज चला तब वह छोटी बच्ची थी।वह हर वक्त डॉ से पूछती रहती थी कि मेरे भाई का इलाज यहां हो जाएगा डॉक्टर साहब।उसी समय भूमिका शेखावत ने वहां के डॉ से कह दिया कि वह भी एक दिन मैं इसी हॉस्पिटल में डॉ बनकर मेरे भाई जैसे भाइयों  का इलाज करूंगी।इस खुशी पर दादोसा श्रवण सिंह ने अपने आप को गौरवान्वित करते हुए कहा कि भूमिका आगे चलकर यह गांव और समाज का नाम रोशन करेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................