पचलंगी में भेरुजी महाराज व बाबा रामदेव जी का विशाल मेला 1 अक्टूबर को,2 अक्टूबर को दंगल ,राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में अगले महीने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 45 वा भारत विख्यात श्री मातेश्वरी कुश्ती दंगल एवं श्री देवनारायण महाराज का मेला भरेगा l मेले की तैयारीयों को मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है l मेला कमेटी संयोजक जगदीश जाखड़ एवं मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मातेश्वरी शक्तिपीठ पचरंगी पर आयोजित होने वाली विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायकारों द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की जाएगी l मेले में आए हुए लोगों को रंग बिरंगी आतिशबाजी का भी नजारा देखने के लिए मिलेगा l कुश्ती दंगल में देश के कोने-कोने से महिला एवं पुरुष पहलवान आकर कुश्ती दंगल में दावा पेच दिखाएंगे l मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी सदस्य दिन-रात आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल मेले को लेकर तैयारीयों में दिन-रात जुटे हुए हैं l कुश्ती दंगल के दौरान पचलगी के लाल भामाशाह स्वर्गीय छोटेलाल यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव के द्वारा पत्रकारों एवं समाज सेवकों का सम्मान भी किया जाएगा l स्वर्गीय छोटे लाल यादव के लाडले बेटों द्वारा सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l