विधायक राजेंद्र प्रधान ने महुवा को जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया पत्र
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक राजेंद्र प्रधान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर उन्हें महुवा को जिला बनाने को लेकर पत्र के माध्यम से मापदंड पूरा करने बाबत संपूर्ण विवरण व अब तक महुवा जिला बनाने की की गई सरकारी स्तर पर की गई कार्रवाई बाबत पत्रों की प्रतिलिपियां देते हुए महुवा को जिला बनाने की मांग की है
महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने बताया कि पत्र मेंउपर्युक्त विषयान्तर्गत निवेदन किया गया कि आपका ध्यान दौसा जिले के महुवा कस्बे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि महुवा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित दौसा जिले का प्रमुख शहर/ कस्बा है एवं यह पूर्वी राजस्थान का सड़क यातायात का प्रमुख जंक्शन है। कारोबार एवं व्यापार के दृष्टिकोण से यह शहर आस-पास के लगभग 70-80 किमी तक के क्षेत्र की जनसंख्या के हेतु रोजमर्रा की खरीददारी एवं लोगों आवागमन का प्रमुख केन्द्र है। पास ही में बालाहेडी कस्बा तांबे के बर्तन बनाने में पुरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यह कस्बा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूरी पर है एवं इस तहसील के दूरदराज के गांवों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी 100-120 किमी तक है। यहीं स्थित महुवा शहर से आस-पास वाले क्षेत्र/तहसील जैसे वैर, भुसावर, नदबई, हलैना (जिला भरतपुर), लक्ष्मणगढ़, खेरली, कटूमर, रैणी एवं गढी सवाईराम (जिला अलवर), टोडाभीम (जिला गंगापुर सिटी) एवं बसवा, मानपुर, सिकराय एवं मेहन्दीपुर बालाजी धाम (जिला दौसा) के क्षेत्रों एवं गांवों की दूरी भी उनके जिला मुख्यालय से लगभग 100-120 किमी तक है। इस क्षेत्र में मण्डावर में रेलवे स्टेशन भी स्थापित है। साथ ही दो कृषि उपज मंडी महवा एवं मण्डावर साथ ही तीन पंचायत समिति महवा, मण्डावर एवं बैजूपाडा, दो उपखण्ड कार्यालय महुवा एवं मण्डावर, एक सीओ सर्किल कार्यालय, सलेमपुर, महुवा, बालाहेडी, बैजूपाडा एवं मण्डावर पुलिस थाने स्थापित है, साथ ही आधा दर्जन पुलिस चौकी के साथ ही चिकित्सा की दृष्टि से एक जिला अस्पताल व बैजूपाडा, बालाहेडी, हुडला, मण्डावर, सांथा एवं बडागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, कोट, रसीदपुर, लोटवाडा, खोहरा मुल्ला, तालचिडी, पावटा, खेडला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है।
इस क्षेत्र में करीब दो दर्जन 33/11 केवी जीएसएस एवं 220 केवी जीएसएस मण्डावर, 120 केवी जीएसएस हुडला-कमालपुर, खोहरा मुल्ला संचालित है। हाल ही में आपकी सरकार ने बजट सत्र 2024-25 में 400 केवी जीएसएस खोहला मातासुला स्थित स्थान पर खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा बजट सत्र 2024-25 में महुवा मुख्यालय पर आर्वेदिक महाविद्यालय, बालाहेडा में कृषि महाविद्यालय, मण्डावर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, दो नगर पालिका क्षेत्र महुवा एवं मण्डावर जिसमे महुवा को डी श्रेणी से सी श्रेणी में क्रमोन्नत किया गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालय लोटवाडा एवं सालिमपुर में 33/11 केवी जीएसएस की भी घोषणा हुई है। सांथा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है। क्षेत्र में उपतहसील के रूप में बालाहेडी, खेडला बुजुर्ग संचालित है हाल ही बजट में ग्राम पंचायत मुख्यालय खोहरा मुल्ला को उपतहसील का दर्जा दिया गया है। आपकी सरकार द्वारा इस बजट में सड़कों के विकास के लिए लगभग 50 करोड़ की राशि दी है। इस विधानसभा क्षेत्र में सरकार के सभी प्रमुख कार्यालय स्थापित है। अगर महुवा को जिला मुख्यालय के रूप में क्रमोन्नत कर दिया जाये तो आस-पास की लगभग 8-9 लाख की आबादी की जनसंख्या को अपने जिला मुख्यालय की दूरी 120 किमी से घटकर 40-50 किमी मात्र रह जायेगी। इस तरह महुवा को छोटे जिले के रूप में विकसित कर बेहतर प्रशासन एवं इतनी भारी आबादी को जिले मुख्यालय के संपर्क में सुगमता एवं सहजता भी प्राप्त होगी।
महुवा उपखण्ड मुख्यालय को जिले में क्रमोन्नत करने पर भुसावर, वल्लभगढ, हलैना, खेरली, मेहन्दीपुर बालाजी, टोडाभीम, मानपुर, सिकराय आदि क्षेत्रों को इस जिले में शामिल करते हुए जो नवसृजित जिले का गठन होगा यह भौगोलिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक, प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद रणनीती पूर्ण एवं क्षेत्र के आमजनों की हितार्थ लगभग 10 लाख की जनसंख्या के लिए हितकारी सिद्ध होगा। महुवा शहर पूर्वी राजस्थान का प्रमुख शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो चुका है। महवा में दर्जनों की संख्या में डिग्री, बी.एड., पॉलोटेक्निक एवं कॉलेज स्थापित है। जिनमें लगभग पुरे पूर्वी राजस्थान के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते है। महवा प्रमुख जंक्शन पर स्थित होने के वजह से यहां सर्व प्रतिष्ठित सेंट जैवियर्स जैसे संस्थान ने भी अपना विद्यालय संचालित कर रखा है। महुवा को जिला बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा बारी-बारी से पिछले 15-20 सालों से जिला बनाने को लेकर पत्र व्यवहार में सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी रखते हुए महुवा को जिला बनाने की मांग रखी जा रही है। अतः अनुरोध है कि महुवा को जिला मुख्यालय में क्रमोन्नत करने हेतु महुवा व आस-पास की जनसंख्या व भौगोलिक स्थिति अनुरूप एवं उपलब्ध संसाधनों को मद्देनजर रखते हुए महुवा को जिला मुख्यालय बनाकर आस-पास की जनसंख्या को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे। जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ होगा