रैन बसेरे में सुविधाओं का अभाव, मूलभूत सुविधाओं में पानी की आपूर्ति भी बंद
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे स्थित मालाखेड़ा रोड नये बस स्टैंड पर बने एक कमरे के रैन बसेरे पर कोई बोर्ड वगैरा नहीं लगा हुआ है। बसेरे में महिला एवं पुरुषों को एक साथ ही रहना पड़ता है। महिला एवं पुरुषों का अलग कक्ष नहीं है ।शौचालय की सुविधा बस स्टैंड पर बनी हुई है लेकिन, पानी की आपूर्ति नहीं होने से शौचालय गंदे पड़े हुए हैं । शौचालय ठूटिया गायब हैं ।नगर पालिका की ओर से कस्बे के बनवाए गए रैन बसेरे में कहने को तो दो कूलर रखे हुए हैं। उपस्थित लोगों ने बताया कि कूलर रखने के 10 दिन बाद से ही बंद पड़े हुए हैं । चौकीदार के अभाव में यहां बच्चों को रैन बसेरे कक्ष में मोबाइल चलाते देखा गया। साफ सफाई व्यवस्था भी कमजोर नजर आई।
बस स्टैंड स्थित शौचालय पानी के अभाव में गंदे पड़े हुए हैंजिससे लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान हो रहे हैं। प्रतिदिन इस बस स्टैंड से बड़ी संख्या में महिला यात्री बसों में सफर करती हैं। अन्य शहरों से आने वाली बसों में यात्रियों के अलावा स्कूल व कॉलेज की छात्राओं व डाइट में संभागीय शिविर में भाग लेने वाली महिला बस स्टैंड पर शौचालय में गंदगी के आलम से लघु शंका के लिए इधर-उधर देखती है। तहसील क्षेत्र के लोगों एवं दैनिक यात्रियों ने रेन बसेरा सहित मूलभूत सुविधाओं की प्रशासन से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
- कमलेश जैन