तपोभूमि हरिपुरा में विशाल तेजा गायन, नृत्य एवं भंडारा का 5 सितंबर गुरुवार को होगा आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम हरिपुरा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक नगरी व तपोभूमि में श्री श्री 1008 श्री सिंज्यापूरी जी महाराज हरिपुरा धाम के प्रांगण मे श्री वीर तेजाजी महाराज एवं श्री केसरिया कंवर जी महाराज मंदिर मे विशाल तेजा गायन, नृत्य एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है। सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री सिंज्यापूरी जी महाराज की हजारों साल पुरानी धाम है। महाराज श्री ने यहां कई वर्षो तक तप किया और तत्कालीन जोधपुर दरबार राजा को बहुत बड़ा पर्चा दिया जिनके द्वारा बनाई गई कुआ बावड़ी आज भी मौजूद है। राजा ने उस जगह (सवा सोलह बीघा जमीन) को भी बाबा के नाम कर दी। संत श्री श्री 1008 श्री सिंज्यापुरी जी महाराज ने घोर तप के बाद जीवित समाधि ले ली और साक्षात उज्जैन नगरी में वापस प्रकट हो गए। जब कई सालो बाद ग्राम वासियों का भ्रमण के दौरान जाना हुआ तो महाराज श्री उज्जैन में साक्षात बैठे मिले और उन्होंने अपनी याद और दर्शन स्वरूप भक्तों को अपनी पावडिया और चिपटा दिया और कहा कि यह आप ले जाकर मेरी समाधि स्थल पर रख देना जो आज भी मौजूद है। बाबा द्वारा समाधि के दौरान दिए गए वरदान आज भी कायम है। देश भर से यात्री, श्रद्धालु यहां आते हैं। कसवां ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर दरबार राजा द्वारा दी गई बाबा के नाम सवा सोलह बीघा जमीन मे आज भी कोई दुसरी बसावट नही हुई है, इस जमीन मे धार्मिक मंदिरों का निर्माण हुआ है।
बुधवार को सुरसुरा से हरिपुरा गाजे बाजे और हज़ारो की संख्या में भक्तो ने बाबा श्री वीर तेजाजी महाराज की ज्योत हरिपुरा लाई गई। इसी बाबा के प्रांगण मे बने श्री वीर तेजाजी महाराज और श्री केसरिया कंवर जी महाराज मंदिर मे दिनांक 5 सितम्बर 2024, गुरुवार को दिन में विशाल तेजा गायन, नृत्य एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है जिसमे ओम जी बिलड़ा काका भतीजा एंड पार्टी विभिन्न नृत्य कलाकारों के साथ अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा का आयोजन रखा गया है जिसमे हजारों यात्री श्रद्धालु प्रसादी लेते हैं।